Sunday, 29 March 2015

पीरियड पैंटी क्या होता है (What is a Period Panty)?

पीरियड पैंटी क्या होता है (What is a Period Panty)?
पीरियड पैंटी लड़कियों के पीरियड के दिनों के लिये खास तौर पर तैयार की गई पैंटी है जिसमें पैड को लगाने के लिये जगह होती है। यह लिक प्रूफ पैंटी है जो मासिक के दिनों में पैंटी या अन्य वस्त्रों पर धब्बों को लगने नहीं देता और हमेशा लज्जाजनक स्थिति से बचाये रहता है। इसकी बनावट हवादार होती है ताकि लड़कियों को पहनने पर मासिक के दिनों में भी आराम मिल सके। भारी स्राव के दिनों के लिये अलग पैंटी होती है तथा कम स्राव के दिनों के लिये अलग ।