Saturday, 5 October 2013

कंडोम का सही इस्तेमाल बढ़ाता है सेक्स का आनंद

आमतौर पर पुरूष कंडोम पहनना पसंद नहीं करते। इतना ही नहीं, एक सर्वें में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि बड़ी संख्या में पुरूष गलत तरीके से कंडोम पहनते हैं। क्या आप जानते हैं कंडोम से बेहतर सुरक्षा कोई भी चीज नहीं दिला सकती। ऐसे में जरूरी है कि आप कंडोम का इस्तेमाल करें और सही तरीके से करें। आइए जानें कंडोम यूज करने से पहले बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में।

क्या कहती है रिसर्च
हाल ही में कनाडा में हुए एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि यूं तो पुरूष कंडोम पहनने में आना-कानी करते ही हैं लेकिन जो पुरूष कंडोम पहनते भी हैं उनमें से 94 फीसदी पुरूष कंडोम पहनने के दौरान कई गलतियां कर जाते हैं, जिससे वे सेक्स को पूरी तरह से एन्जॉय नहीं कर पाते।

रह जाती है हवा
कई बार कंडोम पहनने के दौरान या जल्दबाजी में कंडोम में हल्का सा उभार रह जाता है। ये उभार कुछ और नहीं बल्कि हवा होती है। ऐसे में आप कंडोम का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि उसमें हवा ना जाए। दरअसल, कंडोम में हवा होने से कंडोम के ना सिर्फ फटने का डर रहता है बल्कि इससे लेटेक्स पर भी अधिक दबाव पड़ता है।

नहीं करते लुब्रिकेंट का प्रयोग
कई बार पुरूष कंडोम पहनने के दौरान या कंडोम पहनने से पहले लुब्रिकेंट यानी किसी ऑयल या मॉश्चराइजर का प्रयोग नहीं करते जिससे सेक्स के दौरान पुरूषों को अधिक घर्षण होता है, ऐसे में पुरूष सेक्स को पूरी तरह से एन्जॉय नहीं कर पाते। दरअसल, कंडोम पहनने से पहले किसी अच्छी क्वालिटी के मॉश्चराइजर या ऑयल का इस्तेमाल करने से कंडोम पहनने के बाद भी सेक्स का आनंद बरकरार रहता है।

कंडोम की जांच नहीं करते
कई बार पुरूष एक्साइटमेंट में या फिर जल्दबाजी के दौरान कंडोम को चैक नहीं करते। जिससे वे सेक्स के फुल एन्जॉयमेंट से वंचित रह जाते हैं। आप यदि कंडोम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो पूरी तरह से सुनिश्चित कर लें कि उसको आपने ठीक तरह से पहना है।

खराब कंडोम का इस्तेमाल
कई बार पुरूष पुराने कंडोम का इस्तेमाल करते हैं और बिना चैक किए कंडोम के इस्तेमाल से हो सकता है कि कंडोम की एक्सपायरी डेट निकल चुकी हो, या फिर ये भी हो सकता है कि कंडोम कहीं से कट-फट गया हो या अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त हो गया हो। ऐसे में आपको कंडोम यूज करने से पहले सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वो पूरी तरह से ठीक हो।

समय से पहले ही पहने कंडोम
कई बार पुरूष फॉरप्ले के दौरान कंडोम नहीं पहनते बल्कि पूरी तरह एक्साइटेड होने पर ही कंडोम का इस्तेमाल करते हैं। इससे कई बार वे डिस्चार्ज होने लगते हैं, जिसका उन्हें अहसास नहीं होता। इससे प्रेग्नेंसी का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में सुरक्षा के साथ आपको समय से पहले ही कंडोम पहन लेना चाहिए।

इन टिप्स को अपनाकर आप ना सिर्फ सेक्सुअल डिसीज से बच सकते हैं बल्कि आप कंडोम के इस्*तेमाल के बावजूद सेक्स का भरपूर मजा भी ले सकते हैं।

1 comment: