Saturday, 5 October 2013

हस्तमैथुन क्या होता है?

यौनपरक संवेदना के लिए जब व्यक्ति स्वयं  उत्तेजना जगाता है तब उसे हस्तमैथुन कहा जाता है।  हस्तमैथुन शब्द के प्रयोग से सामान्यतः यही समझा जाता है कि वह स्त्री या वह पुरूष जो कामोन्माद की चरमसीमा का तीव्र आनन्द पाने  के लिए अपनी जननेन्द्रियों से छेड़छाड़ करता है। चरमसीमा का अभिप्राय उस  परम उत्तेजना की स्थिति से है जिसेमें  जननेन्द्रिय की मांस पेशयां चरम आनन्द देने वाली अंगलीला की कड़ी में प्रवेश करती हैं। 

No comments:

Post a Comment