Tuesday, 7 October 2014

पहली मुलाकात में सेक्स यानी लंबा रिश्ता?

एक बार मे तो ये कहना गलत लग रहा है लेकिन अगर हाल ही प्रकाश में आए एक शोध से ये सच सामने आया है।

पहली मुलाकात में अब तक किस्स करने तक को जायज माना गया है लेकिन एक नए शोध ने इस बात को झुठला दिया है । पहली डेट में सेक्स भी आपके संबंधों में नया मुकाम साबित हो सकता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ लोवा की स्टडी में यह भी सामने आया कि शादी से पहले एक साथ रहना भी ग़लत नहीं है। स्टडी में मालूम चला कि अधिकतर संबंधों की शुरूआत नॉन रोमांटिक सेक्स के जरिए होता है।
शोध के मुताबिक अगर पहली मुलाकात मे सेक्स संबंध बन जाते हैं तो वो रिश्ता लंबी देर तक चल बना रहता है। हालांकि पहली मुलाकात मे सेक्स की बात अटपटी लगती है और संबंध का टिकना  इस बात पर निर्भर करता है कि दोनो एक दुसरे के प्रति कितने बफादार रह्ते हैं ।

No comments:

Post a Comment