Saturday, 6 December 2014

माहवारी के दौरान स्तनों में बदलाव & स्तन माप (breast size)


माहवारी के दौरान स्तनों में बदलाव & स्तन माप (breast size)
माहवारी के दौरान स्तनों में क्या बदलाव महसूस होता है?
माहवारी से तुरन्त पहले औरतें अपने स्तनों में साइकलिकल बदलाव महसूस करती है जैसे कि सूजन दर्द, ढीलापन आदि। यह प्राकृतिक है और इस्ट्रोजन एवं प्रोजेस्टीरोन नामक हॉरमोन्स के प्रभाव से होता है।

लड़की के स्तन कब बनने शुरू होते हैं?
यह समझ लेना महत्वपूर्ण है कि सतनों के बनने के समय में प्राकृतिक विविधता है। उदाहरण के लिए किसी के स्तन 9 वर्ष की आयु में उगते हैं तो किसी प्राकृतिक रूप से 14 वर्ष में शुरू भी नहीं होते।

स्तन कितने बड़े होने चाहिए?
स्वास्थ्य की दृष्टि से कोई आदर्श माप नहीं है। हममें से कुछ लम्बे हैं तो कुछ नाटे। इसी प्रकार किसी के बड़े, मध्यम या छोटे स्तन होते हैं।

No comments:

Post a Comment