Saturday, 6 December 2014

स्त्री मैमोग्राम (women Mammogram)

स्त्री मैमोग्राम (women Mammogram)



मैमोग्राम क्या होता है?
मैमोग्राम एक रेडियो डॉयग्नोस्टिक विधि है जिसमें महसूस किए जाने से भी पहले स्तन के लम्प को देखा जा सकता है।

इन्फैक्शन के कारण स्तन का लम्प कैसे हो जाता है?
स्तनपान कराने वाली महिलाओं में स्तन की इन्फैक्शन हो जाना विशेषकर सामान्य है। जब निप्पल की त्वाचा में घाव होता है या फट जाती है जैसा कि दूध पिलाने से हो जाता है तब उस घाव में बैक्टीरिया प्रवेश कर जाते हैं जिसके परिणामस्वरूप पस बन जाता है। (पास की गहरी थैली) या ऊपर की त्वचा में इन्फैक्शन होने से उसमें लालिमा आ जाती है।

No comments:

Post a Comment