Saturday, 6 December 2014

स्तनपान (Breastfeeding) & स्तनों से स्राव

स्तनपान (Breastfeeding) & स्तनों से स्राव


स्तनपान न कराने वाली औरतों में स्तन पीड़ा का अति सामान्य कारण क्या है?
फाइब्रोकाइसटिक स्तन रोग ही स्तनपान न कराने वाली औरतों में स्तन पीड़ा का अति सामान्य कारण है। यह सुसाध्य स्थिति है जिसे कि स्तन का कैंसर मान बैठने की भूल नहीं करनी चाहिए।-

किन महिलाओं में फाइब्रोकाइसटिक स्तन की स्थिति बनने की अधिक सम्भावना रहती है?
फाइब्रोकाइसटिक स्तन की स्थिति सामान्यतः 30 वर्ष या उसके अधिक आयु की औरतों को प्रभावित करती है।

क्या स्तनों से स्राव का होना प्राकृतिक है?
यदि स्राव में रक्त हो या पस जैसा हो तो वह संक्रमण या ट्यूमर के होने जैसी गम्भीर स्थिति का सूचक होता है। इसके लिए डाक्टर से परामर्श आवश्यक है।

No comments:

Post a Comment