- बहुत सी ऐसी दवाएं हैं, जिनके साइड इफेक्टध यानी दुष्प्राभाव किसी पर भी पड़ सकते हैं। इन्हींक साइड इफेक्ट्स के चलते आपकी सेक्सओ करने की क्षमता कम हो जाती है। हालांकि डॉक्टइर्स इन बातों को आपको नहीं बताते लेकिन यदि आप थोड़ी सी सावधानी रखेंगे तो आप खुद भी इन दवाओं के साइड इफेक्ट्स से बच सकते हैं।
- सेक्स लाइफ पर दवाओं के सेवन का असर तभी पड़ता है, जब आप किसी रोग को दूर करने के लिए नियमित रूप से दवाएं लेते हैं। छोटी-मोटी बीमारियों जैसे सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार, आदि की दवाओं का प्रभाव आमतौर पर यौन क्षमता पर नहीं पड़ता।
- जब भी आप किसी दवा का लंबे समय तक सेवन कर रहे हैं या करने जा रहे हैं, तो इनके साइड इफेक्ट्स के बारे में डॉक्टर से जरूर डिस्कस करें। अगर कोई दवा आपको सूट नहीं कर रही, तो ऐसे में डॉक्टर आपकी दवा बदल सकते हैं।
- यदि आपको महसूस होता है कि दवाओं के सेवन के दौरान आपकी सेक्स के प्रति रूचि कम हो रही है या फिर आप सही तरह से सेक्स करने में अक्षम है या फिर आपके यौनांगों में कोई समस्या आ रही है तो भी आप डॉक्टर से इस बारे में कंसल्ट कर सकते हैं।
- आपको दवा लेते हुए कुछ समय ही हुआ है और आप महसूस करते हैं कि आपको सेक्स के दौरान संतुष्टि नहीं मिल पाती तो भी आप इस दवा के बारे में डॉक्टर को बताएं।
- यदि महिलाओं की योनि में खुश्कपन हो या फिर खुजली इत्यादि की शिकायत हो और पुरूषों में सेक्स के दौरान लिंग में तनाव कम होता हो या फिर वीर्य की मात्रा कम हो और दोनों ही दवाओं का सेवन कर रहे हो तो इस बारे में एक बार डॉक्टर को बेझिझक बताना चाहिए। ऐसे में डॉक्टर के पास दवा बदलने का विकल्प रहता है या फिर डॉक्टर्स दवा के डोज़ को कम कर सकते हैं।
- यह जरूरी भी नहीं कि आप पर दवाओं के नकारात्मक प्रभाव ही हो। बल्कि कई बार ये व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता पर भी निर्भर करता है और यह भी जरूरी नहीं कि यदि एक दवा से किसी की सेक्स लाइफ प्रभावित हो रही है तो दूसरे व्यक्ति पर भी उस दवा का वैसा ही प्रभाव पड़े। लेकिन लंबे समय तक दवाओं का सेवन करने वाले लोगों को इस बात का ख्याल अवश्य रखना चाहिए।
Saturday, 5 October 2013
सेक्स लाइफ पर दवाओं का साइड इफेक्ट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment