Sunday, 6 October 2013

फोरप्ले - सेक्स का मजा दोगुना

सेक्स का मतलब सिर्फ संभोग ही नहीं होता। फोरप्ले अर्थात सेक्स से पहले कुछ कुछ क्रियाएं ऐसी हैं, जिनसे सेक्स का मजा दोगुना किया जा सकता है। फोरप्ले न सिर्फ सेक्स का हिस्सा है, बल्कि यह क्रियाएं आपके पार्टनर की सेक्स में रुचि को भी बढ़ाता है।

एक अध्ययन में यह खुलासा भी हुआ है कि महिलाओं को फोरप्ले काफी पसंद आता है। ...और हां, यदि आप फोरप्ले करते हैं तो आप अधिक समय तक सेक्स का आनंद उठा पाएंगे और अपनी पार्टनर को चरमसुख भी दे पाएंगे। फोरप्ले में इनको आजमाइए, फिर आनंद के पल आपके लिए ही हैं...

चुंबन : फोरप्ले में चुंबन का सबसे अहम स्थान है। चुंबन मीठा और प्यार भरा अहसास है और प्रेम की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम भी। यह होठों, गालों, गर्दन के अतिरिक्त और नाजुक अंगों पर भी किया जा सकता है। चुंबन न सिर्फ आपके पार्टनर को उत्तेजित करता है बल्कि आपके प्यार को और

आलिंगन : संभोग से पहले आप अपने पार्टनर को अपनी बांहों में लेकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। हां, आलिंगन का मतलब शक्ति प्रदर्शन कतई नहीं है। अपने पार्टनर को बाहों में भर लें, लेकिन इतना ध्यान रखें वह असहज महसूस न करे।

स्पर्श : स्पर्श एक सुखद अहसास है। प्यार भरी छुअन अपने पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए काफी है। आप अपने पार्टनर के संवेदनशील अंगों को सहलाएं, उन्हें स्पर्श करें।

बातचीत : संभोग से पहले आप अपने पार्टनर से मीठी-मीठी बातें करें। सेक्स में किसी भी तरह की हड़बड़ी न दिखाएं। उन्हें बताएं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं। इससे उनका भरोसा आपके प्रति और बढ़ेगा। आप उनके साथ कुछ सेक्सी बातें कर उनकी उत्तेजना को बढ़ा सकते हैं।

छेड़छाड़ : हलकी-फुलकी छेड़छाड़ भी आपके फोरप्ले को आनंददायक बना सकती है। आप काटकर या चिकोटी काटकर अपने पार्टनर को उत्तेजित कर सकते हैं, लेकिन इसमें यह जरूर ध्यान रखें कि अत्यधिक उत्तेजना में आप अपने साथी को चोटिल न कर बैठें।

आत्मविश्वास लाएं: यदि आप अपनी महिला पार्टनर को उत्तेजित करना चाहते हैं तो आपको साहसिक होना जरूरी है। यदि आपमें प्यार करने और महिला को सहज महसूस कराने का आत्मविश्वास नहीं होगा तो आप अपनी महिला पार्टनर को उत्तेजित करने में असफल हो सकते हैं।

चिंतामुक्त हों: महिला पार्टनर को उत्तेजित करने से पहले आपका चिंता मुक्त रहना जरूरी है। यदि आप तनाव में होंगे तो आप कंसन्ट्रेट नहीं कर पाएंगे, इससे आप अपनी महिला पार्टनर को नाराज भी कर सकते हैं।

जल्दबाजी न करें: महिला पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए जरूरी है कि आप जल्दबाजी ना करें। बल्कि अपने पार्टनर को धीरे-धीरे एक्साइट करें और फॉरप्ले करते रहे।

इशारों से करें बात: जरूरी नहीं कि महिला पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए आप उनसे कोई बात सीधे-सीधे फ्लैट तरीके से कह दें। बल्कि आप इशारों में बातचीत कर सकते हैं, इससे आपकी पार्टनर को अच्छा लगेगा।

दूर से बरसाएं प्यारः यदि आप महिला को उत्तेजित करना चाहते हैं तो आप अपनी पार्टनर को दूर से प्यार करें। उसे फ्लाइंग किस दें। उन्हें अपने पास बुलाए। लगातार पार्टनर से आई कॉन्टेक्ट करें। अपनी पार्टनर को हल्का स्पर्श करें।

होंठों पर करें किसः महिला को उत्तेजित करने के लिए सबसे बढ़िया उपाय है आप उनके होंठों पर हल्के से किस करें, इससे अपकी पार्टनर तुरंत उत्तेजित हो जाएगी।

धीरे-धीरे बेड पर ले जाएं: जब आपको ये अहसास हो जाए कि आपकी पार्टनर उत्तेजित हो चुकी है तो आप देरी ना करें और अपनी पार्टनर को धीरे-धीरे बेड पर ले जाएं, आप चाहे तो उन्हें बांहों में भरकर, गोद में उठाकर भी ले जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment